अगर आप शादी के बाद अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक और यादगार जगह पर समय बिताना चाहते हैं तो इटली से बेहतर जगह आपके लिए नहीं हो सकती है यहां का इतिहास संस्कृति और खाना काफी ज्यादा प्रसिद्ध है इटली के शानदार नजारे इस दुनिया के सबसे पॉपुलर हनीमून डेस्टिनेशन में से एक इसे बनाते हैं सबसे अच्छी बात यह है कि आप सिर्फ 110000 के अंदर इटली का बेहतरीन हनीमून पैकेज बुक कर सकते हैं अगर आप हनीमून पर जाना चाहते हैं और आपकी अभी-अभी शादी हुई है तो आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पड़े क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको बताएंगे ₹110000 ke andar Italy honeymoon package के बारे में सारी जानकारी विस्तार से।
इटली में रोमांटिक डेस्टिनेशन
- रोम (Rome) – रो इडली की राजधानी है और काफी सारे स्मारकों जैसे रोमन फॉर्म और ट्राई फाउंडेशन के लिए या काफी ज्यादा मशहूर है अगर आप इटली जा रहे हैं तो आपके रोम घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए।
- वेनेस (Venice) – इटली का बेनस काफी प्रसिद्ध शहर है और यह सेहर पानी के ऊपर बसा हुआ है और रोमांस के लिए भी इसे परफेक्ट है जहां आप गुंड लेक का मजा भी ले सकते हैं।
- फ्लोरेंस (Florence) – कला और वास्तुकला का हब , यहाँ का माइकलएंजेलो का डेविड स्टैच्यू और उफिजी गैलरी देखना न भूलें।
- अमाल्फी कोस्ट (Amalfi Coast) – अमाल्फी कोस्ट नीले पानी और रंग-बिरंगे घरों के लिए मशहूर है और अगर आप इटली जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए।
अगर आपको भारत में भी ऐसी खूबसूरत जगहें पसंद हैं, तो एक बार केरल में घूमने की जगह भी देख सकते हैं, जो अपने बैकवाटर्स और हरे-भरे नज़ारों के लिए फेमस है।
₹1,10,000 के अंदर Italy Honeymoon Package डिटेल्स
110000 के अंदर इटली हनीमून पैकेज में आपके 7- रात और 8 दिन के लिए सुविधा मिल जाएगी इनमें आपकी आने-जाने की फ्लाइट टिकट 3 स्टार होटल में रहना ब्रेकफास्ट और एयरपोर्ट पिकअप एंड ड्रॉप सिटी टूर और एंट्री टिकट
समय : 7 रात / 8 दिन
- फैसिलिटी :
- रिटर्न फ्लाइट टिकट
- 3-स्टार होटल में रहना
- ब्रेकफास्ट और डिनर
- एयरपोर्ट पिकअप और ड्रॉप
- सिटी टूर और एंट्री टिकट्स
- कवर शहर: रोम, वेनेस, फ्लोरेंस, अमाल्फी
- कीमत: ₹1,08,500 प्रति कपल
अगर आप इसी तरह के किफायती पैकेज पसंद करते हैं, तो थाईलैंड टूर पैकेज ₹20,000 के अंदर भी आपके बजट में शानदार ऑप्शन हो सकता है।
इटली कैसे पहुँचे
भारत से इटली जाना काफी आसान है क्योंकि इटली के लिए भारत से काफी सारी फ्लाइट उपलब्ध है जैसे दिल्ली मुंबई बेंगलुरु और चेन्नई से सीधे फ्लाइट से आपके लिए मिल जाएगी भारत से काफी सारी एयरलाइंस डायरेक्ट सुविधा उपलब्ध कराते हैं और 10 से 12 घंटे में आप इटली काफी आसानी से पहुंच सकते हैं।
- एयरलाइंस: Emirates, Qatar Airways, Lufthansa, Air India
- औसत उड़ान समय: 10-12 घंटे (कनेक्टिंग फ्लाइट्स पर निर्भर)
- मुख्य एयरपोर्ट: Rome Fiumicino Airport, Venice Marco Polo Airport
ट्रेवल शुरू करने से पहले गुजरात में घूमने की जगह जैसे डेस्टिनेशन भी लिस्ट में रख सकते हैं, अगर आप घरेलू टूर भी प्लान करना चाहें।
ठहरने के बेहतरीन विकल्प
- रोम: Hotel Artemide, Hotel Quirinale
- वेनेस: Hotel Antiche Figure, Carnival Palace Hotel
- फ्लोरेंस: Hotel L’Orologio, Grand Hotel Minerva
अगर आप भारत में भी बीच साइड और लक्जरी होटल का मज़ा लेना चाहते हैं, तो गोवा में घूमने की जगह आपको एक मिनी यूरोप का अहसास दिला सकती है।
घूमने का सही समय
इटली जाने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और सितंबर से अक्टूबर के बीच माना जाता है क्योंकि इस समय मौसम काफी ज्यादा सुहावना रहता है और भीड़ भी कम होती है अगर आप सर्दी का रोमांस पसंद करते हैं तो दिसंबर में क्रिसमस मार्केट और न्यू ईयर सेलिब्रेशन का मजा ले सकते हैं और बड़ी संख्या में टूरिस्ट इस मौसम में घूमने के लिए जाते हैं।
ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स
इटली जाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए सबसे पहले जरूरी डॉक्यूमेंट आपके पास एक वैलिड पास पोर्ट होना चाहिए जो कम से कम 6 महीने वैलिडिटी वाला हो इसके अलावा फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग का कंफर्मेशन होना चाहिए ट्रैवल इंश्योरेंस होना चाहिए बैंक स्टेटमेंट भी आपके पास होना चाहिए
इटली ट्रेवल के लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी:
- वैलिड पासपोर्ट (कम से कम 6 महीने की वैधता)
- शेंगेन वीजा (Italy भी Schengen देशों में शामिल है – वीजा जानकारी के लिए Italy Visa Official Website देखें)
- फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग कन्फर्मेशन
- ट्रैवल इंश्योरेंस
- बैंक स्टेटमेंट और फाइनेंशियल प्रूफ
FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q. क्या ₹1,10,000 में फ्लाइट और होटल दोनों शामिल हैं?
हाँ, इस पैकेज में फ्लाइट, होटल, ब्रेकफास्ट, डिनर और सिटी टूर शामिल हैं।
Q. क्या हनीमून पैकेज में कस्टमाइजेशन पॉसिबल है?
हाँ, आप अपनी पसंद के अनुसार दिन और लोकेशन बदल सकते हैं, लेकिन प्राइस बदल सकती है।
Q. इटली के लिए वीजा कितने दिनों में मिल जाता है?
आमतौर पर 15-20 दिन में शेंगेन वीजा प्रोसेस हो जाता है।
निष्कर्ष
अगर आप शादी के बाद अपने लाइफ पार्टनर के साथ यूरोप में समय बिताना चाहते हैं तो 110000 के अंदर इसलिए हनीमून पैकेज एक शानदार ऑप्शन आपके लिए हो सकता है इसमें होटल घूमने की जगह है और काफी सारी रोमांटिक लोकेशन सब कुछ शामिल है अगर आपका बजट और समय आपके पास पर्याप्त है तो आपके लिए इटली घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल ₹110000 ke andar Italy honeymoon package अच्छा लगता है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद।





