7 Days Canada Tour Package Price – जानिए 7 दिन के कनाडा ट्रिप का पूरा प्लान और खर्च

By Lakshay Meena

Date:

5473 views

7 Days Canada Tour Package Price

कनाडा एक ऐसा देश है जो अपने खूबसूरत  नजरो और मॉडर्न शहरों के लिए दुनिया भर में जाना जाता है अगर आपका सपना है कि आप कानाडा घूमने के लिए जाएं लेकिन आपके मन में काफी सारे कंफ्यूजन है तो हम आपके आज सारे कंफ्यूजन दूर कर देंगे और 7 Days Canada Tour Package Price के बारे में इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे अगर आप 7 दिन का कनाडा टूर पैकेज जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक जरूर बने रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

7 दिन के लिए कनाडा घूमने का आइडियल प्लान

कनाडा बहुत बड़ा देश है इसलिए 7 दिन में पूरा कर करना कनाडा को मुश्किल हो सकता है लेकिन हमने इस टूर पैकेज को ऐसे बनाया है कि जिससे आप कनाडा की बेस्ट लोकेशन को एंजॉय कर सकते हैं और 7 दिन में एक अच्छा टूर प्लान कर सकते हैं :

🗓️ डे 1 – टोरंटो (Toronto Arrival)

  • Pearson International Airport पर लैंड करें।
  • CN Tower और Harbourfront का नाइट व्यू लें।
  • शाम को डिनर किसी लोकल कनाडियन रेस्तरां में।

🗓️ डे 2 – टोरंटो साइटसीइंग

  • Royal Ontario Museum, Casa Loma का विज़िट।
  • Eaton Centre में शॉपिंग।
  • रात्रि विश्राम टोरंटो होटल में।

🗓️ डे 3 – नायग्रा फॉल्स (Niagara Falls Day Trip)

  • टोरंटो से डे ट्रिप के लिए नायग्रा फॉल्स।
  • Hornblower boat ride, Journey behind the falls।
  • वापस टोरंटो।

🗓️ डे 4 – ओटावा के लिए प्रस्थान

  • VIA Rail से टोरंटो से ओटावा जाएं।
  • Parliament Hill, Rideau Canal का अनुभव।
  • होटल में स्टे।

🗓️ डे 5 – मॉन्ट्रियल सिटी टूर

  • मॉन्ट्रियल के लिए प्रस्थान (Train/Bus)।
  • Notre-Dame Basilica, Old Montreal और Mount Royal Park विजिट।

🗓️ डे 6 – क्यूबेक सिटी एक्सप्लोर

  • मॉन्ट्रियल से क्यूबेक सिटी।
  • Old Quebec, Château Frontenac, और St. Lawrence River cruise।

🗓️ डे 7 – वापसी (Return)

  • मॉन्ट्रियल से फ्लाइट लेकर वापस भारत।

7 Days Canada Tour Package Price – कितना खर्च आएगा?

अगर आप 7 दिन के कनाडा टूर पैकेज के खर्च के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको 7 दिन के कनाडा पैकेज टूर में लगभग डेढ़ लाख से 2 लाख के बीच खर्च आने वाला है जिसमें आपका वीजा राउंड टूर फ्लाइट होटल आपको 3 स्टार होटल  मिलेगी और वहां पर घूमने के लिए लोकल ट्रांसपोर्ट की सर्विस और फूड और एंट्री टिकट सब मिलाकर लगभग 1.80000 ही खर्च आपको आने वाला है :

खर्च का प्रकार अनुमानित खर्च (₹)
वीजा चार्ज ₹9,000
राउंड ट्रिप फ्लाइट्स ₹75,000 – ₹1,00,000
होटल (3 स्टार) ₹45,000
लोकल ट्रांसपोर्ट ₹10,000
फूड + एंट्री टिकट्स ₹15,000
कुल ₹1,50,000 – ₹1,80,000

👉 फ्लाइट रेट्स चेक करें Skyscanner पर


बजट में कनाडा कैसे घूमें? कुछ स्मार्ट ट्रिक्स

अगर आप कनाडा  जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ स्मार्ट ट्रिक्स अपनाने  है जैसे 3 से 4 महीने पहले ही फ्लाइट और होटल को बुक कर लेना है और वहां पर आपको कनाडा की लोकल ट्रांसपोर्ट को इस्तेमाल करना है जिससे वह काफी सस्ती पड़ जाती है और काफी सारी सिटी में आपको पास मिलते हैं उन पास को ले लेना है जिससे आपको घूमने में कम खर्च आएगा अगर आपका बजट कम है तो आप हॉस्टल में रुक सकते हैं जहां पर होटल से कम खर्च आता है

  • Early booking करें: 3-4 महीने पहले फ्लाइट और होटल बुक करें।
  • Public transport का इस्तेमाल करें: कनाडा की लोकल ट्रांसपोर्ट efficient और सस्ती है।
  • City Pass लें: Toronto CityPass, Montreal Museum Pass से बड़ी बचत होती है।
  • Airbnb या hostel में रुकें: होटल की तुलना में सस्ती ।

 

कनाडा ट्रिप के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

कनाडा ट्रिप के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होना चाहिए आप इन डॉक्यूमेंट के बगैर कनाडा ट्रिप नहीं कर सकते जैसे कि आपके पास एक पासवर्ड होना चाहिए जो कम से कम 6 महीने पुराना हो और कनाडा का आपके पास टूरिस्ट वीजा होना चाहिए बैंक स्टेटमेंट जिसमें आपके पास ₹6 लख रुपए दिखाए गए हो आइटीआर रिटर्न या कोई नौकरी का सर्टिफिकेट भी आपके पास होना चाहिए और कनाडा जैसे देश में जाने के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस की काफी ज्यादा जरूरत पड़ती है

  • पासपोर्ट (कम से कम 6 महीने वैलिड )
  • कनाडा टूरिस्ट वीजा
  • बैंक स्टेटमेंट (₹5-6 लाख बैलेंस दिखाएं)
  • IT Returns या नौकरी का सर्टीफिकेटेड
  • ट्रैवल इंश्योरेंस (अनिवार्य)

👉 वीज़ा के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स लिस्ट (internal link)


Best Time to Visit Canada

कनाडा में घूमने के लिए सबसे अच्छा मौसम मई से  सितंबर के बीच होता है इसके अलावा अगर आप अक्टूबर में जाते हैं तो बर्फ़बारी और फोटोग्राफर के लिए काफी अच्छा रहता है विंटर में आप स्नो स्पोर्ट का मजा ले सकते हैं

  • Summer (May to September): बेस्ट मौसम और एक्टिविटीज़ के लिए।
  • Autumn (October): फॉल कलर्स के लिए फोटोग्राफी लवर्स के लिए स्वर्ग।
  • Winter (December to February): अगर आप स्नो स्पोर्ट्स पसंद करते हैं।

क्यों चुनें 7 दिन का कनाडा टूर पैकेज?

  • कम समय में बेस्ट डेस्टिनेशन्स देखने का मौका।
  • वीजा प्रक्रिया सिंपल है।
  • कनाडा के टॉप शहर और प्राकृतिक सुंदरता ।
  • फैमिली, कपल और फ्रेंड्स के लिए परफेक्ट।

FAQs – 7 Days Canada Tour Package Price

Q1. क्या ₹1.5 लाख में 7 दिन का कनाडा ट्रिप पॉसिबल है?
हाँ, अगर आप ऑफ-सीजन में जाएं और स्मार्ट बुकिंग करें तो ₹1.5 लाख में यह पॉसिबल है।

Q2. क्या वीजा मिलने में दिक्कत होती है?
अगर आपके डॉक्युमेंट्स सही हैं और आप ट्रैवल हिस्ट्री रखते हैं तो वीजा मिलना आसान है।

Q3. क्या यह ट्रिप सोलो ट्रैवलर्स के लिए भी ठीक है?
बिलकुल, कनाडा सोलो ट्रैवलर्स के लिए सेफ और फ्रेंडली देश है।

Q4. क्या इस ट्रिप में फ्लाइट और वीजा शामिल है?
इस पैकेज में दोनों शामिल हो सकते हैं, लेकिन कुछ एजेंसियां इसे अलग से चार्ज करती हैं।

Q5. क्या ये टूर फैमिली फ्रेंडली है?
हाँ, टोरंटो, नायग्रा फॉल्स, मॉन्ट्रियल जैसे शहर फैमिली के लिए बेस्ट हैं।


निष्कर्ष

7 days Canada tour package price अगर आपका नोएडा जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपका प्लान काफी ज्यादा आसान होने वाला है यह स्टेप न सिर्फ नेचर लवर  और फैमिली टेबल के लिए भी एक शानदार एक्सपीरियंस देने वाला है अगर आप भी सोच रहे हैं कि कनाडा जाना चाहिए या नहीं तो हम कहेंगे एक तरफ आपकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत अनुभव मिलने बाला  है इसलिए आपको कनाडा जरूर जाना चाहिए और हमने हमारे आर्टिकल में आपको कनाडा के बारे में सारी जानकारी विस्तार से प्रदान की है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल  7 Days Canada Tour Package Price अच्छा लगता है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

👉 कनाडा टूर से जुड़ी और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें


 

Lakshay Meena

Lakshay Meena, founder of jeogpt.com, is a tech enthusiast and digital creator passionate about sharing smart tips, tricks, and guides. His goal is to make technology simple and useful for everyone, making TrickPe a trusted source for easy, practical solutions

Leave a Comment