थाईलैंड दक्षिण पूर्व एशिया का सबसे खूबसूरत देश माना जाता है और यहां की करेंसी थाई है जो भारतीय रुपए की तुलना में काफी सस्ती होती है जिससे इंडिया के टूरिस्ट के लिए थाईलैंड जाना काफी सस्ता पड़ जाता है और यह टूर बजट फ्रेंडली भी हो जाता है थाईलैंड में आपको काफी सारी चीज मिल जाती है जैसे स्ट्रीट फूड लो कास्ट में होटल और शानदार नाइट लफे इसके अलावा थाईलैंड के बीच भी काफी ज्यादा पॉपुलर है यह सारी जगह है आप काफी कम पैसे में टूर कर सकते हैं अगर आप थाईलैंड जाने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट 20000 से कम है तो आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ सकते हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको thailand tour packages under 20000 के बारे में विस्तार से बताएंगे।
₹20000 में थाईलैंड टूर पैकेज – क्या-क्या मिलेगा?
1. फ्लाइट टिकट्स (₹8000 – ₹12000)
दिल्ली कोलकाता चेन्नई और मुंबई से बैंकॉक के लिए कम से कम 4 से 5 एयरलाइन सीधी फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध कराती है अगर आप दो-तीन महीने पहले बुकिंग करें या ऑफ सीजन यहां से जुलाई अगस्त में ट्रेवल करें तो फ्लाइट का टिकट आपका 8:00 से ₹10000 के बीच हो सकता है।
2. बजट होटल्स या हॉस्टल्स (₹2000 – ₹3000)
थाईलैंड में हॉस्टल कलर काफी ज्यादा पॉपुलर है और बैकपैकर्स के लिए बने इन हॉस्टल में ₹500 में आप रात भर रुक सकते हैं इससे आपको तीन रात का खर्चा लगभग 1500 से 2000 में हो जाएगा।
3. खान-पान (₹1000 – ₹1500)
स्ट्रीट फूड का मजा लें अगर आप थाईलैंड जा रहे हैं तो आपको वहां का स्ट्रीट फूड जरूर ट्राई करना चाहिए जो 100 से 150 के बीच मिल जाता है तीन दिन के लिए आप ₹1500 इस पर खर्च कर सकते हैं।
4. लोकल ट्रांसपोर्ट और एंट्री टिकट्स (₹2000 – ₹3000)
थाईलैंड में लोकल ट्रांसपोर्ट बहुत ज्यादा सस्ता है वहां पर टुकटुक लोकल मेट्रो और शेयर टैक्सी जैसी सुविधा उपलब्ध है इसके साथ ही आपको टेंपल्स बीच और लोकल मार्केट में एंट्री बिल्कुल फ्री में मिलती है।
टॉप 5 बजट फ्रेंडली जगहें जो आपको थाईलैंड में ज़रूर देखनी चाहिए
अगर आप थाईलैंड जा रहे हैं तो आपको इन पांच जगह पर जरूर जाना चाहिए यह आपके बजट में आ जाएंगे जिनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर बैंकॉक है बैंकॉक थाईलैंड की राजधानी है और सबसे ज्यादा टूरिस्ट इसी जगह पर जाते हैं इसके अलावा पटाया भी काफी खूबसूरत जगह है और फुकेत भी काफी अच्छी है अगर आप थाईलैंड जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
1. बैंकॉक (Bangkok)
– ग्रैंड पैलेस, वाट अरुण, चाओ फ्राया रिवर बोट
– Chatuchak Weekend Market में सस्ती शॉपिंग
2. पटाया (Pattaya)
– Walking Street की नाइटलाइफ
– Coral Island की डे ट्रिप
3. फुकेत (Phuket)
– Patong Beach, Big Buddha और लोकल नाइट मार्केट
4. क्राबी (Krabi)
– Railay Beach, Ao Nang और 4-Island Tour (₹1500 से शुरू)
5. अयुथाया (Ayutthaya)
– थाईलैंड का ऐतिहासिक शहर, एक दिन की ट्रिप में कवर हो सकता है।
₹20000 में थाईलैंड कैसे घूमें? – Step-by-Step Itinerary (3 Nights / 4 Days)
| दिन | प्लान |
|---|---|
| Day 1 | बैंकॉक पहुंचें, होटल चेक-इन, लोकल मार्केट घूमना |
| Day 2 | बैंकॉक Sightseeing – ग्रैंड पैलेस, वाट अरुण, रिवर बोट राइड |
| Day 3 | पटाया डे ट्रिप – बीच, वाटर स्पोर्ट्स और Walking Street |
| Day 4 | हल्का शॉपिंग, और फ्लाइट वापसी |
बजट ट्रैवलर के लिए उपयोगी टिप्स
अगर आपका बजट 20000 से कम है तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है जैसे ऑफ सीजन में घूमने के लिए जाए जून से सितंबर तक होटल और फ्लाइट आपको काफी सस्ती मिल जाती है क्योंकि इस समय टूरिस्ट काफी कम जाते हैं होटल आपको पहले ही बुक कर लेनी है नहीं तो होटल काफी ज्यादा महंगी मिलती है आपको कैश लेकर चलना है क्योंकि कई जगह पर कार्ड नहीं चलते ट्रैवल इंश्योरेंस लेना ना भूले खासकर अगर इंडिया से बाहर कहीं भी घूमने के लिए जा रहे हैंतो
- सीज़न ऑफ पीक में जाएं (जून – सितंबर) ताकि फ्लाइट्स और होटल सस्ते मिलें।
- बजट हॉस्टल बुक करें, Hotels नहीं।
- Cash Carry करें क्योंकि कई जगह कार्ड एक्सेप्ट नहीं होते।
- Travel Insurance लेना न भूलें, खासकर विदेश ट्रेवल में।
ऐसे और बजट ट्रिप्स के लिए पढ़ें:
अगर आप थाईलैंड के अलावा और भी बजट ट्रिप्स प्लान करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल हो सकते हैं:
🔗 ₹5000 में ट्रिप कैसे प्लान करें
🔗 ₹10000 में दोस्तों के साथ ट्रिप
🔗 ₹12000 में Backpacking इंडिया ट्रिप
🔗 गोवा में घूमने की जगहें
🔗 झारखंड में घूमने की जगहें
निष्कर्ष: थाईलैंड टूर ₹20000 में पॉसिबल है!
अगर आप समझदारी से खर्च और सही समय पर बुकिंग करें तो थाईलैंड का शानदार टूर 20000 के अंदर हो सकता है जरूरी नहीं है कि विदेश ट्रेवल हमेशा महंगी हो आज के डिजिटल युग में सही जानकारी और प्लानिंग के साथ कोई भी बजट में घूम जा सकता है आप 20000 में भी थाईलैंड जैसे खूबसूरत देश घूमने के लिए जा सकते हैं अगर आपने हमारे आर्टिकल को सही से पढ़ा है तो आपको समझ आ गया होगा कि thailand tour packages under 20000 किस प्रकार हम कर सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है।
👉 और ऐसे ही ट्रैवल गाइड्स के लिए विजिट करें: Ghumope Online
👉 अपना एक्सप्रियंस शेयर करें या सवाल पूछें – कमेंट करें नीचे!
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो, तो दोस्तों के साथ शेयर करें और अगली इंटरनेशनल ट्रिप की प्लानिंग शुरू करें।





