🏖️ Thailand Tour Packages from India – ₹20000 से शुरू करें अपना सपनों का ट्रिप

By Lakshay Meena

Date:

5630 views

Thailand Tour Packages from India

क्या आप थाईलैंड घूमने का सपना देख रहे हैं सफेद रेट बड़े खूबसूरत बीच और वाह की  नाइट लाइफ और खाने का स्वाद तो अलग लेवल का है और थाईलैंड में आपको बुद्ध मंदिर काफी मात्रा में देखने को मिलते हैं थाईलैंड घूमने के लिए भारत से बड़ी संख्या में टूरिस्ट जाते हैं थाईलैंड एक भारत के टूरिस्ट के लिए बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन रहा है अगर आप थाईलैंड जाने का प्लान बना रहे हैं और आप वह करना चाहते हैं जो हम आपको इस आर्टिकल में लिखकर नहीं बता सकते तो आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपके Thailand Tour Packages from India के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताएंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

📍 पॉपुलर 5+ टूरिस्ट स्पॉट्स थाईलैंड में

थाईलैंड में पांच सबसे ज्यादा पॉपुलर जगह हैं जो टूरिस्ट पार्टी और घूमने के लिए सबसे पहले फुकेट आता है इसके बाद बैंगकॉक आता है तीसरे नंबर पर पटाया 4 पर क्राबी आइसलैंड और पांचवें नंबर पर आता है अयुत्थया अगर आप थाईलैंड जा रहे हैं तो आपको इन पांच जगह पर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए और थाईलैंड जो भी लोग जाते हैं वह सभी लोग इन पांच जगह पर घूमने के लिए जरूर जाते हैं

1. फुकेट (Phuket)

  • समुद्री तटों, वाटर स्पोर्ट्स और रोमांटिक सनसेट के लिए पॉपुलर
  • हनीमून कपल्स के लिए बेस्ट

2. बैंगकॉक (Bangkok)

  • शॉपिंग, मंदिर, और नाइटलाइफ का मज़ा
  • ग्रैंड पैलेस, वाट अरुण और फ्लोटिंग मार्केट

3. पटाया (Pattaya)

  • वाटर पार्क, एल्काज़ार शो और बीच पार्टीज़
  • फैमिली और दोस्तों के साथ मज़ेदार ट्रिप के लिए बढ़िया

4. क्राबी आइलैंड्स

  • नाव राइड, स्कूबा डाइविंग और फोटोजेनिक व्यूज़
  • नेचर लवर्स के लिए

5. अयुत्थया

  • यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट
  • प्राचीन थाई संस्कृति और मंदिरों का इतिहास

✈️ भारत से थाईलैंड के लिए टूर पैकेज ऑप्शन

भारत से थाईलैंड के लिए काफी सारे टूर पैकेज मिल जाते हैं लेकिन अगर आपको बजट की दिक्कत है तो आप इनमें से किसी भी पैकेज को चुन सकते हैं सबसे पहला बजट पैकेज आता है जिसमें चार दिन और तीन रात रहती है इस पैकेज की कीमत 18999 रुपए है होटल ब्रेकफास्ट और सिटी टूरिस्ट पैकेज में रहेगा इसके अलावा फैमिली पैकेज इसमें 6 दिन 5 रात का टूर रहता है और 29999 रुपए इसका खर्च  आने वाला है इसमें होटल फुल टूर इंक्लूड रहता है हनीमून पैकेज 5 दिन  का रहेगा और 25999 रुपए इसका खर्च आएगा इसके अलावा आपको सबसे आखरी पैकेज एडवेंचर पैकेज देखने को मिलता है जिसमें 7 दिन 6 रात आएगी और यह लगभग 35000 का पढ़ने वाला है

पैकेज समय कीमत (₹) शामिल चीजें
बजट पैकेज 4 दिन / 3 रात ₹18,999 होटल, ब्रेकफास्ट, सिटी टूर
फैमिली पैकेज 6 दिन / 5 रात ₹29,999 होटल, फुल डे टूर, डिनर
हनीमून पैकेज 5 दिन / 4 रात ₹25,999 रिसॉर्ट, रोमांटिक क्रूज़
एडवेंचर पैकेज 7 दिन / 6 रात ₹34,999 स्कूबा, हाइकिंग, स्नॉर्कलिंग

🛂 थाईलैंड जाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Visa Requirements)

भारतीय लोगों के लिए थाईलैंड जाना काफी आसान है क्योंकि भारत के टूरिस्ट के लिए थाईलैंड वालों ने वीजा प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया है आपको वीजा ऑन अराइवल यदि एयरपोर्ट पर वीजा मिल जाता है जिसकी फीस लगभग 2200 लगती है आपके पास कोई डॉक्यूमेंट होना चाहिए जैसे पासपोर्ट जो 6 महीने वैलिडिटी वाला हो इसके साथ आपके दो पासपोर्ट साइज फोटो आने और जाने के फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग और 40000 तक की फाइनेंसियल प्रूफ आपके पास होना चाहिए।

वीज़ा ऑन अराइवल (VoA):

  • प्रोसेसिंग टाइम: एयरपोर्ट पर तुरंत
  • फीस: लगभग ₹2200
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स:
    • पासपोर्ट (6 महीने वैलिडिटी के साथ)
    • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
    • onward/return flight ticket
    • होटल बुकिंग और ₹40000 तक की फाइनेंशियल प्रूफ

थाईलैंड की ऑफिशियल वीज़ा जानकारी देखें 🔗


🏨 ठहरने के लिए बेस्ट जगहें

शहर होटल रेंज (₹/रात) सुझाव
बैंगकॉक ₹1500 – ₹6000 Siam Paragon, Sukhumvit
पटाया ₹1200 – ₹5000 Beach Road के पास
फुकेट ₹2000 – ₹7000 Patong Beach और Karon
क्राबी ₹1800 – ₹5000 Ao Nang area

📅 थाईलैंड घूमने का सही समय

थाईलैंड घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से फरवरी के बीच होता है इस समय बेस्ट टाइम होता है और ठंडा और साफ़ मौसम रहता है इसके अलावा मार्च से में भी भीड़ कम होती है लेकिन गर्मी ज्यादा रहती है जून से अक्टूबर बेस्ट सीजन रहता है इस समय आपको काफी सारे डिस्काउंट भी मिल जाते हैं

मौसम महीना एक्सप्रियंस
सर्दी नवंबर से फरवरी बेस्ट टाइम: ठंडा और सूखा मौसम
गर्मी मार्च से मई भीड़ कम, लेकिन गर्मी ज़्यादा
बारिश जून से अक्टूबर ऑफ-सीजन डिस्काउंट्स मिल सकते हैं

🎯 बेस्ट टाइम: नवंबर से फरवरी


🔗 (Related Content)


❓ FAQs – थाईलैंड टूर पैकेज से जुड़े सवाल

Q1. क्या थाईलैंड जाने के लिए वीज़ा ज़रूरी है?
👉 हां, लेकिन भारतीय नागरिकों को “Visa on Arrival” की सुविधा मिलती है।

Q2. ₹20000 में क्या थाईलैंड जाना पॉसिबल है?
👉 हां, ऑफ-सीजन या ग्रुप टूर में ₹18,999 से पैकेज मिल जाते हैं।

Q3. थाईलैंड में शाकाहारी खाना मिलेगा?
👉 बैंगकॉक और पटाया में कई इंडियन वेजिटेरियन रेस्टोरेंट उपलब्ध हैं।

Q4. SIM कार्ड और इंटरनेट कैसे मिलेगा?
👉 एयरपोर्ट या लोकल स्टोर्स से ₹300-₹500 में 7-15 दिन वाला सिम कार्ड मिल जाता है।


🔚 निष्कर्ष

थाईलैंड  जहां भारतीय टूरिस्ट कम खर्चे में भी एक शानदार इंटरनेशनल टूर का मजा ले सकता है अगर आप दोस्तों परिवार या कपल टूर  की सोच रहे हैं तो थाईलैंड आपके लिए बिल्कुल एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है और भारत से बड़ी संख्या में लोग थाईलैंड घूमने के लिए जाते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Thailand Tour Packages from India अच्छा लगता है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

📦 तो देर किस बात की?
अभी अपना Thailand Tour Package बुक करें और ट्रैवल के मज़े उठाएं!


 

Lakshay Meena

Lakshay Meena, founder of jeogpt.com, is a tech enthusiast and digital creator passionate about sharing smart tips, tricks, and guides. His goal is to make technology simple and useful for everyone, making TrickPe a trusted source for easy, practical solutions

Leave a Comment