Austria Tour Packages from India Price 2025

By Lakshay Meena

Date:

6317 views

Austria tour packages from India

अगर आप यूरोपीय टूर का सपना देख रहे हैं तो ऑस्ट्रिया आपके लिए एक परफेक्ट जगह हो सकती है यह देश अपनी खूबसूरत और ऐतिहासिक जगह के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है यहां पर आपको काफी सारी चीज देखने के लिए मिलती है जो दुनिया भर में फेमस है भारत में कई सारी ट्रेवल एजेंसियां यहां के लिए सस्ते से लेकर लग्जरी पैकेज ऑफर करती है अगर आप ऑस्ट्रिया  टूर  करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ सकते हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको ऑस्ट्रेलिया टूर पैकेज फ्रॉम इंडिया प्राइस 2025 के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताएंगे और बताएंगे आपको इन पैकेज में क्या-क्या सुविधा मिल सकती हैं।


1. Vienna City Tour Package (4 Nights / 5 Days)

अगर आप ऑस्ट्रिया टूर करने का प्लान बना रहे हैं तो उनमें सबसे पहले पैकेज है जिसकी कीमत 90 हजार से 1 लाख प्रति व्यक्ति है इसमें आपका रुकना 3 स्टार होटल में रहेगा जो विएना शहर में रहेगा इसके अलावा आपको एयरपोर्ट से पिकअप और ड्रॉप किया जाएगा ब्रेकफास्ट इसी में शामिल रहेगा और थोड़ा बहुत और भी टूर आपके लिए कराया जाएगा अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो यह चार नाइट और पांच दिन का टूर होने वाला है

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • 🏨 3 Star Hotel Stay in Vienna
  • 🚍 Airport Pickup & Drop
  • 🍽️ Breakfast Included
  • 🎶 Vienna Opera House + Schönbrunn Palace Tour
  • 💰 Price: ₹90,000 – ₹1,00,000 प्रति व्यक्ति

👉 अगर आप कल्चरल सिटी ट्रिप पसंद करते हैं तो ये पैकेज आपके लिए बेस्ट रहेगा।
👉 इंडिया के बजट ट्रिप आइडियाज जानने के लिए आप ₹5000 Mein Trip Kaise Plan Kare भी पढ़ सकते हैं।


2. Salzburg Honeymoon Package (6 Nights / 7 Days)

दूसरा टूर पैकेज जो 6 नाइट 7 डे का होने वाला है इसमें 140000 से 160000 रुपए प्रति कपल के हिसाब से खर्च आने वाला है इसमें रुकना 4 स्टार लग्जरी होटल में रहेगा इसके अलावा और भी बहुत सारी चीज आपको इस ट्रिप में देखने के लिए मिल जाएगी अगर आप इस प्लान को चुनते हैं तो यह भी आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है

  • 🏨 4 Star Luxury Stay in Salzburg + Innsbruck
  • 🍷 Romantic Candle Light Dinner
  • 🎿 Alpine Skiing Experience
  • 🚄 Scenic Train Ride through Austrian Alps
  • 💰 Price: ₹1,40,000 – ₹1,60,000 प्रति कपल

👉 Salzburg को Mozart की City कहा जाता है और यह couples के लिए romantic getaway है।
👉 Honeymoon पैकेज पसंद करने वालों के लिए Italy Honeymoon Package under 1,10,000 भी एक अच्छा option है।


3. Austria Budget Backpacking Package (5 Nights / 6 Days)

तीसरा टूर 6 दिन का होने वाला है इसमें आपको 70 से 80 हजार रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से खर्च आने वाला है और इसमें आपके रुकने का सिस्टम हॉस्टल या बजट होटल में रहेगा इसके अलावा आपको लोकल स्ट्रीट फूड खाने के लिए भी दिया जाएगा एवं फ्री म्यूजियम और बल्किंग टूर भी कराया जाएगा और कुछ ट्रेन के आपको ट्रैवल करने के लिए पास भी मिल जाएगी यह टूर  भी आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है

  • 🏠 Hostel / Budget Hotels Stay
  • 🚉 Eurail Pass for Travel
  • 🥗 Local Street Food Experience
  • 🎟️ Free Museum & Walking Tours
  • 💰 Price: ₹70,000 – ₹85,000 प्रति व्यक्ति

👉 यह पैकेज students और solo travelers के लिए perfect है।
👉 अगर आप इंडिया के अंदर budget trip करना चाहते हैं तो Budget Trip with Friends ₹10,000 भी पढ़ें।


4. Austria + Switzerland Combo Package (9 Nights / 10 Days)

180000 से 2 लाख 20 हजार रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 9 रात और 10 दिन का टूर आपके लिए मिल जाएगा इसमें प्रीमियम होटल स्टे आएगा जो आपको काफी अच्छी होटल में कराया जाएगा इसके अलावा इंटरसिटी ट्रांसपोर्ट बस और ट्रेन से जाएगा सिटी टूर और माउंट जैसी खूबसूरत जगह पर घूमने के लिए आपको ले जाया जाएगा यह ट्रिप  काफी अच्छा हो सकता है

  • 🏨 Premium Hotels Stay in Vienna, Salzburg & Zurich
  • 🚍 Inter-City Transfers (Bus + Train)
  • 🗺️ Vienna City Tour + Mount Titlis + Rhine Falls
  • 🍽️ Daily Meals
  • 💰 Price: ₹1,80,000 – ₹2,20,000 प्रति व्यक्ति

👉 Europe की charm को और करीब से जानने के लिए ये पैकेज ideal है।
👉 Switzerland पैकेज भी देख सकते हैं: ₹1,20,000 Ke Andar Switzerland Tour Package


5. Austria Group Tour Package (7 Nights / 8 Days)

ऑस्ट्रिया टूर आपके लिए 7 नाइट और 8 दिन का होने वाला है इसमें 110000 से 125000 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च आएगा और आपके साथ एक हिंदी बोलने वाला गाइड रहेगा ac  लग जाएगी coch  में आपको ट्रांसफर किया जाएगा 3 स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था की जाएगी यह काफी अच्छा टूर  रहने वाला है

  • 🏨 3 Star Hotels Stay (Twin Sharing)
  • 🚌 AC Luxury Coach Transfers
  • 🎶 Vienna, Salzburg, Hallstatt Sightseeing
  • 🎤 Hindi Speaking Guide
  • 💰 Price: ₹1,10,000 – ₹1,25,000 प्रति व्यक्ति

👉 यह पैकेज family और friends group के लिए best है।
👉 अगर आप इंडिया के destinations explore करना चाहते हैं तो Kerala me ghumne ki jagah और Himachal Pradesh Travel Guide भी देख सकते हैं।


📅 Austria घूमने का सही समय

ऑस्ट्रिया घूमने का सबसे अच्छा समय April से June (Spring) और September से October (Autumn) है। इस दौरान मौसम सुहावना रहता है और भीड़ भी कम होती है।


📄 ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स

ऑस्ट्रिया ट्रिप के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट्स की ज़रूरत होगी:

  • Valid Passport (कम से कम 6 महीने validity के साथ)
  • Schengen Visa
  • Flight Tickets & Hotel Booking Proof
  • Travel Insurance
  • Sufficient Funds Proof

❓ FAQs – Austria Tour Packages from India

Q1. Austria tour package की minimum cost कितनी है?
👉 Budget trip की cost लगभग ₹70,000 से शुरू हो जाती है।

Q2. क्या Austria Schengen Visa के अंदर आता है?
👉 जी हाँ, Austria Schengen countries में आता है।

Q3. क्या honeymoon couples के लिए special packages available हैं?
👉 हाँ, ₹1,40,000 से शुरू होने वाले luxury honeymoon packages available हैं।


📝 निष्कर्ष

Austria tour packages from India  har ट्रैवलर के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है चाहे आप बजट ट्रैवलर हो या हनीमून कपल हो या फिर फैमिली ग्रुप 70000 से लेकर 220000 तक उपलब्ध है आप अपनी चॉइस और बजट के हिसाब से पैकेज को चुन सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद।

👉 अगर आप Europe के और भी destinations explore करना चाहते हैं तो USA Tour Packages from India और 7 Days Canada Tour Package Price भी चेक करें।


 

Lakshay Meena

Lakshay Meena, founder of jeogpt.com, is a tech enthusiast and digital creator passionate about sharing smart tips, tricks, and guides. His goal is to make technology simple and useful for everyone, making TrickPe a trusted source for easy, practical solutions

Leave a Comment